कमलनाथ का बड़ा आरोप MP में 1 लाख 66 हज़ार की मौत हुई, इतना मुआवजा दे सरकार

उज्जैन। पूर्व CM कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है, कमलनाथ ने कहा कि ‘मैंने 26 ज़िले से जानकारी निकाली है, यहां 1 लाख 66 हज़ार की मौत हुई है। सरकार 1 लाख की राशि दे रही है, मैं बोल रहा हूं आप 5 लाख दें और प्रणाम पत्र की ज़रूरत नहीं है।

पूर्व सीएम ने कहा कि बड़े दुख की बात है, भारत दुनियाभर में बदनाम हो रहा है, सरकार महामारी से नहीं खुद से लड़ रही है, सरकार इवेंट मैनेजमेंट में लगी है, कोविड को छोड़कर कितनी लाशें आई सरकार आंकड़ा दें, जनता को प्रणाम पत्र लाने की ज़रूरत क्यों है।इसके पहले पूर्व CM कमलनाथ आज कांग्रेस प्रवक्ता नुरीखान के निवास पहुंचे उनके साथ पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे, कमलनाथ यहां पुलिस द्वारा नुरीखान पर की गई कार्रवाई को लेकर चर्चा की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन सर्किट हाउस में पीसी में कहा कि मै यहां बाबा महाकाल को प्रणाम करने आया हूं, जनता भगवान भरोसे है शासन भरोसे नहीं।

वहीं पूर्व CM कमलनाथ ने CM शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा है, विभिन्न जनहित मुद्दों पर अलग- अलग पत्र लिख गए हैं, गेहूं ख़रीदी में किसानों की समस्याओं पर भी पत्र लिखा है, ब्लैक फ़ंगस बीमारी इंजेक्शन की कमी और कालाबाज़ारी रोकने की मांग की गई है, और कोरोना से मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाएऔर मृत्यु प्रमाण पत्र की बाध्यता को समाप्त किया जाए यह भी मांग की है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!