الرئيسية एमपी समाचार कंगना ने BMC को भेजा 2 करोड़ का नोटिस

कंगना ने BMC को भेजा 2 करोड़ का नोटिस

Kangana

मुंबई। Kangana ने BMC को भेजा 2 करोड़ का नोटिस और कहा मेरी जो प्रॉपर्टी तोड़ी गई है,वो 2 करोड़ थी। हम आपको बता दे अभी कुछ दिनों पहले कंगना के दफतर पर JCB चला दी गई थी। जिससे कंगना का बहुत नुकसान हुआ था और उन्हें बहुत गुस्सा भी आया था। कंगना ने शिवसेना पर भी निशाना साधा था।

कंगना ने कहा था की आज तुम लोगो ने मेरा घर तोडा है कल तुम्हारा टूटेगा, ये समय का पहिया है। कंगना अपने इन हाल ही में दिए गए बयानों की वजह से सुर्खियों में है। उन्होंने सोमवार को मॉनसून सत्र में दिए गए जया बच्चन के बयान पर भी विरोध जाहिर किया था। अब कंगना ने 2 करोड़ का नोटिस बीएमसी को भेज दिया, और क्लेम किया है की उनकी तोड़ी हुई प्रॉपर्टी की लागत करोड़ थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version