ग्वालियर। उपनगर मुरार पुलिस ने मोहनपुर के नजदीक कंजरो के डेरे पर छापामार कार्रवाई में कच्ची शराब बनाने का कारोबार पकड़ा है। यहां जमीन के भीतर ड्रम छुपा कर रखे गए थे। जिसमें लहान और कुछ बनी हुई शराब भी मिली है। तैयार कच्ची शराब को नमक का घोल मिलाकर जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया है। वहीं कच्ची शराब का जखीरा भी बरामद किया गया है। कार्यवाही के दौरान जमीन के अंदर एक जगह दर्जन भर से ज्यादा गड्ढे मिले हैं। जिनमें ड्रमों को छुपा कर रखा गया था। एक जगह तैयार शराब के 4 ड्रम जमीन में अंदर धंसे मिले है।पुलिस ने इस मामले में रमेश कंजर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जो,कि डबरा तहसील का रहने वाला है और इन दिनों अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था।
दरअसल पुलिस को सूचना मिल रही थी ,कि कोरोना कर्फ्यू के चलते शराब की दुकानें बंद है। इसका फायदा उठाकर कच्ची शराब की आपूर्ति की जा रही है। इसके लिए कंजरो के डेरे पर यह शराब तैयार की जा रही है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और फोर्स के साथ गुरुवार यानी आज मोहनपुर के नजदीक छापा मारा। पुलिस की टीम को दूर से आता देख मुख्य आरोपी और उनके परिवार के सदस्य मौके से भाग निकले। रिश्तेदार रमेश कंजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है, कि पिछले दिनों कच्ची शराब से ग्वालियर ,भिंड ,मुरैना में कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें ढाई दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ दिन आबकारी विभाग कच्ची शराब के अड्डों पर छापामार कार्रवाई की थी। लेकिन वह फिलहाल बंद हो चुकी है। ऐसे में इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों ने फिर से अपनी कार्य गुजारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया था।