कांवड़ियों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 5 घायल, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

ग्वालियर।कांवड़ भरकर ग्वालियर लौट रहे कांवड़ियों को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में पांच लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर लाया गया है। हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घटना स्थल रिठौरा थाना क्षेत्र के पिपरसेवा गांव है।

 

जानकारी के अुनसार ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र के कांवड़िए गंगाजल भरकर ग्वालियर लौट रहे थे। मंगलवार की रात बानमोर पार करते हुए पिपरसेवा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों के समूह को पीछे टक्कर मार दी। देखते ही देखते मौके पर चीख पुकार मच गई। पिछले सात दिन में ग्वालियर के कांवड़ियों के साथ सड़क हादसे की यह तीसरी घटना है। सबसे पहले उप्र के हाथरस के पास ट्रक ने ग्वालियर के बहांगी खुर्द गांव के छह युवाओं को रौंद दिया था। इस हादसे में सभी छह लोगों की मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!