22.8 C
Bhopal
Tuesday, October 22, 2024

लॉरेंस बिश्नोई को लेकर करणी सेना ने किया खुलेआम ये एलान

Must read

नई दिल्ली। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बाद बिश्नोई चर्चा में आया। अब, क्षत्रिय करणी सेना ने बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए बड़े इनाम की घोषणा की है। करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने घोषणा की कि लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को 1,11,11,111 रुपये (एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह) का इनाम दिया जाएगा।

यह बयान तब आया जब करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में भी बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया। राज शेखावत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने खुलेआम यह इनाम देने की बात कही। उन्होंने कहा, “हम अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को यह इनाम देंगे, और उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और जिम्मेदारी भी हमारा संगठन उठाएगा। जय मां करणी।”

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में ड्रग तस्करी के मामले में बंद है। अप्रैल में मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में उसका नाम सामने आया था। करणी सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि बिश्नोई ने उनके “अनमोल रत्न और विरासत अमर शहीद” सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की थी।

गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में अज्ञात हमलावरों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, और कुछ घंटों बाद बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में पांच जून 2024 को विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था, जिसमें रोहित गोदारा को मास्टरमाइंड बताया गया था।

लॉरेंस बिश्नोई का गैंग भारत, कनाडा, और अमेरिका तक सक्रिय है। सितंबर 2023 में बिश्नोई गैंग ने खालिस्तानी समर्थक सुखा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। अभिनेता सलमान खान पिछले छह साल से बिश्नोई के निशाने पर हैं, और गैंगस्टर संपत नेहरा को उनके खिलाफ साजिश के तहत भेजा गया था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!