Friday, April 18, 2025

कटनी का जवान सिक्किम में शहीद, परिवार का इकलौता बेटा थे प्रदीप पटेल

कटनी: सिक्किम के पाक्योंग में हुए सड़क हादसे में शहीद हुए चार जवानों में एक जवान कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के हरदुआ कला गांव के निवासी प्रदीप पटेल भी शामिल थे। प्रदीप भारतीय सेना में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। आज (शनिवार) उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद वी. डी. शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने जानकारी दी कि उनकी सेना के लेफ्टिनेंट से बातचीत हुई है, जिसमें उन्होंने हादसे की पुष्टि करते हुए प्रदीप पटेल के शहीद होने की जानकारी दी। शहीद की पार्थिव देह को विशेष विमान द्वारा जबलपुर लाया जाएगा और वहां से सड़क मार्ग से हरदुआ कला गांव तक सेना के वाहन द्वारा ले जाया जाएगा।

परिवार का इकलौता बेटा थे प्रदीप पटेल
प्रदीप पटेल, पिता वैसाखू पटेल के इकलौते बेटे थे और 2020 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उनकी शादी नहीं हुई थी और वे परिवार के अकेले बेटे थे। उनकी दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। पिता वैसाखू पटेल किसान हैं। प्रदीप हाल ही में एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे और 12 अगस्त को उन्होंने फिर से ड्यूटी जॉइन की थी।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सिक्किम में हुई दुर्घटना में कटनी जिले के वीर सपूत प्रदीप पटेल के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त की और उनके परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

सांसद वी. डी. शर्मा की मांग
कटनी-खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शहीद जवान प्रदीप पटेल के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!