G-LDSFEPM48Y

केजरीवाल सरकार का बड़ा यू-टर्न, दिल्ली विधासभा में कृषि बिल के ख़िलाफ़ पेश किया प्रस्ताव 

 दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा यू-टर्न लेते हुए कृषि बिल के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है। दिल्‍ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्‍ली विधानसभा में कहा कि हम तीनों कानूनों का विरोध करते हैं और केजरीवाल सरकार किसानों के इस संघर्ष में हर प्रकार से उनके साथ खड़ी है।
केजरीवाल सरकार ने विधानसभा में कहा कि किसानों की कृषि कानून के खिलाफ जो मांग है वो सही है इसलिए हमारी सरकार का हर एक सदस्य किसानों के साथ खड़ा है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले केजरीवाल सरकार ने तीन नए कृषि कानून में से एक को दिल्‍ली में लागू कर दिया था। 

ये भी पढ़े : IPS सैयद मोहम्मद के निधन पर CM SHIVRAJ ने किया दुःख व्यक्त , कही ये बात 


4 दिसंबर को बताया गया था कि दिल्‍ली सरकार ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों में से एक की अधिसूचना जारी कर दी है जबकि बाकी दो अन्य पर विचार किया जा रहा है। जब अब दिल्‍ली सरकार ने इस बिल को खारिज कर दिया है।

बता दें कि हाल ही में दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्‍ली सिंघू बॉर्डर पर डटे किसानों से मिलने पहुंचे थे और किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास भी रखा था। किसानों के बीच पहुंचकर केजरीवाल ने कहा था कि वे एक मुख्यमंत्री नहीं बल्कि सेवक के रूप में किसानों के बीच आए है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!