देवास। खंडवा के भाजपा विधायक देवेन्द्र वर्मा (Devendra Verma) आज उस समय बाल-बाल बचे जब उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में विधायक देवेन्द्र वर्मा और उनके साथ बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि विधायक खंडवा से भोपाल जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी कन्नौद थानांतर्गत ग्राम अंबाड़ा पहुंची, रास्ते में एक मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में किसी को किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना के बाद विधायक दूसरी गाड़ी में सवार होकर भोपाल रवाना हो गए हैं।
ये भी पढ़े : कांग्रेस का निगम के ख़िलाफ़ हल्लाबोल, विधायक बोले- अधिकारियों और मंत्रियों को चैन से नही सोने देंगे
बताया जा रहा हैं कि वह विधानसभा के शासकीय समिति में शामिल होने भोपाल जा रहे थे। इस दौरान खातेगांव में उनकी गाड़ी पलटी खा गई। सूचना मिलते ही खातेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। अच्छी बात रही कि गाड़ी में सवार विधायक सहित अन्य यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और सभी लोग कार में बुरी तरह फंस गए। गाड़ी के पलटने के बाद सड़क पर आने वाले अन्य वाहन चालकों ने गाड़ी में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
ये भी पढ़े : सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव, तैयारी हुई शुरू
फिलहाल इस दुर्घटना के बाद भोपाल जाने की बजाय विधायक अन्य वाहन से खंडवा के लिए रवाना हो गए हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने बताया कि विधानसभा की शासकीय समिति की बैठक में शामिल होने के लिए खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा सहित मांधाता विधायक नारायण पटेल, पंधाना विधायक राम दांगोरे अलग अलग वाहनों से रवाना हुए थे। दुर्घटना में विधायक देवेंद्र वर्मा का वाहन खाई में गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ है, अब वे सकुशल हैं और खंडवा के लिए रवाना हो गए हैं।