الرئيسية एमपी समाचार सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट, प्रदेश के दूसरे मेडिकल...

सरकारी अस्पताल में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट, प्रदेश के दूसरे मेडिकल कॉलेजों में भी सुविधा शुरू करने की तैयारी

file photo

भोपाल। एमपी के किसी भी सरकारी अस्पतालों में अभी तक किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं थी। राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हमीदिया में यह सुविधा शुरू हो गई है। मंगलवार को प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है।

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डोनर और मरीज दोनों स्वस्थ हैं। चार घंटे तक किडनी ट्रांसप्लांट का काम चला है। डोनर और रिसीवर को सुबह अस्पताल में ले जाया गया था। दोपहर ढाई बजे तक ऑपरेशन सफल तरीके से संपन्न हो गया। डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन के बाद दोनों को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में पहली बार सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हो गया है। साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नए ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूसरे मेडिकल कॉलेजों में भी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version