SP ऑफिस में किन्नर ने किया जमकर हंगामा, बाल काटने व मारपीट का लगाय आरोप 

ग्वालियर। ग्वालियर एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब यहां अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक किन्नर द्वारा शहर के ही दूसरे किन्नरों के गुट के लोगों पर परेशान करने धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया। जनसुनवाई में एकाएक किन्नर की इस हरकत को देखकर यहां पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे किन्नर को समझा-बुझाकर शांत कराया और उसकी बात सुनकर उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 

बता दें कि जनसुनवाई में पहुंची काव्या नाम की किन्नर ने बताया कि मुरार की रहने वाली बरसा बेबी और हाजी किन्नर द्वारा उसे परेशान कर धमकाया जा रहा है उसे उसके क्षेत्र में ही नजराना नहीं वसूलने दिया जा रहा है ऐसे में वह परेशान है और पिछले कई दिनों से पुलिस से मदद की गुहार लगा रही है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई है इससे पहले वह बहोड़ापुर थाने में भी मामले की शिकायत कर चुकी है और जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने एसपी ऑफिस जनसुनवाई में आकर तमाशा खड़ा कर दिया किन्नर के बागी तेवर देख पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए और आनन-फानन में किन्नर का आवेदन पत्र लेते हुए उसे जांच का आश्वासन दिया पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में डीएसपी रैंक के अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी है।

 

एडिशनल एसपी अभिनव चौकसे का कहना है कि एक किन्नर ने आवेदन देकर शिकायत कर बताया कि अन्य किन्नरों की गुट के लोग उस परेशान कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं किन्नर की शिकायत पर सीएससी को इसकी जांच करने के लिए आदेश कर दिए हैं जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!