किसान सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री काे दिखा सकते हैं काले झंडे, सुरक्षा पुख्ता ,ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे मौजूद

ग्वालियर |  मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि काननों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। ऐसे में बीजेपी ने देशभर के सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस, सम्मेलन और चौपालों के जरिए किसानों और लोगों को इन नए कानूनों के बारे में बताने, भ्रम को दूर करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित होने वाले इस किसान सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के साथ बीजेपी नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, अन्नदाताओं के अधिकारों की स्वतंत्रता और उन्हें सशक्त करने के संकल्प के साथ नये “कृषि कानून” को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ ग्वालियर में आयोजित “किसान सम्मेलन” में उपस्थित रहूंगा।

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!