G-LDSFEPM48Y

पुरानी रंजिश के चलते युवक के गले में घोपा चाकू

बुरहानपुर। देर रात सिंधी बस्ती क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर प्राण घातक हमला हुआ। युवक के गले में चाकू लगने से वह घायल हो गया। घबराकर वह खुद ऑटो पकड़कर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उसका उपचार चल रहा है।

 

पत्थर पीर दरगाह के पास रहने वाले मोहम्मद साजिद ने बताया मैं देर रात खाना खाने के बाद सिंधी बस्ती क्षेत्र में टहल रहा था। इस दौरान तभी पीछे से इरफान नामक युवक ने चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे चोट आई।

 

 

घायल ने बताया कि इससे पहले उसका विवाद आसिफ नामक युवक से हुआ था। जिसकी वह रंजिश रख रहा है। इसी के चलते उसने मुझे पर इरफान नामक युवक से हमला करवाया। युवक के गले में चोट आई है। लालबाग थाना एर्सआ बाबूलाल ढाकसे ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!