मंदसौर। मंदसौर में शनिवार रात लूट के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर लुटेरों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने कोतवाली टीआई को पेट में चाकू घोंप दिया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां हुए ऑपरेशन के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। एसपी अनुराग सुजानिया का कहना है कि फिलहाल टीआई खतरे से बाहर हैं। हमलावरों के तार राजस्थान के उदयपुर की मैवाती गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं।
एसपी ने बताया कि 27 जून को दलोदा में मालवा आयरन ट्रेडर्स नाम की दुकान पर 2 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 2 लाख की लूट की थी। 5 दिनों की जांच के बाद पुलिस को आरोपियों की सूचना मिली। जिसके बाद गरोठ और कोतवाली टीआई ने पुलिस बल के साथ गरोठ के गंगासा गांव में दबिश दी। टीम गांव में आरोपियों की तलाश कर रही थी। तभी अचानक उनके सामने एक लुटेरा आ गया।
कोतवाली टीआई अमित सोनी ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। फिर पीछे से आए कुछ लोगों ने टीआई पर हमला कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने उन पर चाकू से हमला भी कर दिया। पेट में चाकू लगने के बाद घायल सोनी को टीम ने सुबह 4 बजे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां ऑपरेशन के बाद उन्हें सुबह 10.30 बजे इंदौर रेफर कर दिया गया।