भोपाल। मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष के लिए 10, 11 और 12 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। वोटिंग के बाद तुरंत परिणाम भी आ जाएंगे। चुनाव की तारीख सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई है।
इधर बीजेपी ने यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर हमला बोला है। भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे ने युवा कांग्रेस के चुनाव पर कहा कि कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक सिर्फ परिवारवाद हावी है। नेता पुत्र ही प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार बने हुए हैं।
ये भी पढ़े : CM शिवराज मिलावटखोरों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का लेंगे अपटेड 7 दिसंबर
आगे कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है। कांग्रेस धृतराष्ट्र का दल बना हुआ है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत भी गरमाती हुई नजर आ रही है। चुनाव को लेकर बीजेपी के बयान सामने आने के बाद अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
ये भी पढ़े : फार्म हाउस पर गए बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री का अपहरण जानिए मामला
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप