G-LDSFEPM48Y

Delta variant – इन देशों में डेल्टा वैरिएंट को लेकर बड़ी चेतावनी जानिए

भारत में भले ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म हो गई हो, लेकिन कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट अब दुनिया के दूसरे देशों में कहर बरपा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 96 देशों में अभी तक कोरोना का डेल्ट वेरिएंट पहुंच चुका है और तेजी से लोगों को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में कोरोना का यह बेहद संक्रामक रूप दुनिया के अन्य देशों में भी हावी हो सकता है। कोरोना का यह वैरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था और इसी कारण भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आई थी। अब अमेरिका और यूरोप में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगस्त तक डेल्टा वैरिएंट पूरे यूरोप में फैल सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक बीते सप्ताह मामलों की संख्या में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यूरोप के ऐसे क्षेत्र में कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है, जहां अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई गई है। WHO ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट बहुत जल्दी अल्फा वैरिएंट से आगे निकल चुका है और यही कारण है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और उनकी मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

यूरोप के अलावा कोरोना का डेल्टा वैरिएंट अमेरिका में भी तेजी से फैल रहा है। कुछ सप्ताह में यहां भी तेजी से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे है और तेजी की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के निदेशक रोशेल वालेंस्की ने कहा है कि कम टीकाकरण दर वाले इलाकों में डेल्टा वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। डेल्टा स्ट्रेन को सबसे तेजी से फैलने वाला और सबसे संक्रामक कोरोना वायरस वैरिएंट माना जाता है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!