26.3 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

इंदौर में B.COM की छात्रा ने इस वजह से रची थी गैंगरेप की झूठी साजिश जानिए 

Must read

इंदौर | (madhyapradesh) बाणगंगा थाना क्षेत्र में युवती द्वारा गैंगरेप (Gangrape) की शिकायत दर्ज करने के बाद हड़कंप मच गया था वहीं घटना के महज कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने इस पूरी घटना को फर्जी करार दिया था आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ पुलिस ने 182, 211 आईपीसी के तहत मामला भी दर्ज किया है  पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि (Gangrape) की घटना पूरी तरह फर्जी है मेडिकल जांच में के बाद फर्जी मामले की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट में इंजरी और गैंगरेप (Gangrape) की पुष्टि नहीं हुई है बिल्डिंग में रहने वाले युवक को फंसाने के लिए युवती ने ये पूरी साजिश रची थी युवती पहले भी दो छेड़छाड़ के मामले दर्ज करा चुकी है आरोपी युवती सेटलमेंट के नाम पर पैसे वसूलती थी |

ये भी पढ़े :  सिंधिया को भोपाल में मिला ठिकाना, CM और पूर्व CM के पड़ोसी हुए सिंधिया

दरअसल बाणगंगा थाना क्षेत्र में दर्ज हुई (FIR) में छात्रा ने बताया था कि उसे पाटनीपुरा से उसके परिचित युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ लिया आगे जाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके बाद उसके पांच साथियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया यही नहीं छात्रा ने अपने आरोपों में यह भी बताया था कि उस पर चाकू से कई वार किए गए  उसे बोरे में बंद कर रेलवे ट्रैक (railway track) ले जाया गया जहां घासलेट डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई  ऐसे जघन्य कांड की कहानी छात्रा ने क्यों गढ़ी और इसके पीछे इसका मकसद क्या था  इन तमाम सवालों से पुलिस भी बचती नजर आ रही थी हालांकि पुलिस ने इस घटना को पूरी तरह फर्जी घटना जरूर बताया था अब पुलिस ने झूठी कहानी गढ़ने वाली छात्रा के मंसूबे का खुलासा कर दिया है |

ये भी पढ़े : पटवारी, क्लर्क सहित 1152 पदों पर इस जगह निकली भर्ती, जानिए आवेदन पूरी डिटेल

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!