Home प्रमुख खबरें 15 मार्च तक घट सकती हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानिए 

15 मार्च तक घट सकती हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानिए 

PETROL

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर लोग परेशान हैं। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में पेट्रोल का दाम सौ रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा हो गया है। लेकिन अब खबर है कि वित्त मंत्रालय पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की योजना बना रहा है। अगर ऐसा होता है तो लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 15 मार्च तक पेट्रोल और डीजल के टैक्स घटाये जा सकते हैं। इस पर केंद्र सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है। मालूम हो कि पिछले 10 महीनों से कच्चे तेल की कीमतो में लगभग दोगुना इजाफा होने से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। लेकिन जिस तरह से बढ़े कीमतों को लेकर देश में प्रदर्शन हो रहे हैं और साथ में पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए सरकार दबाव में एक्साइज ड्यूटी को घटा सकती है।

मालूम हो कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र और राज्य सरकार अपनी तरफ से एक्साइज और वैट लगाती है। इससे इनके दाम काफी बढ़ जाते हैं। लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकारी अधिकारियों और कॉर्पोरेट ने टैक्स घटाने की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने टैक्स घटाने का मन बनाया है। वहीं भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि राम के भारत में पेट्रोल 93 रूपये है जबकि रावण की लंका में 51 रूपए।

वहीं केंद्र सरकार टैक्स घटाने के लिए राज्य सरकार से भी चर्चा कर रही है। इसी बीच कई राज्य सरकारों ने अपने यहां वैट में कटौती भी की है। ये राज्य हैं, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम। इसके साथ ही और भी कई राज्य हैं जो वैट में कटौती कर सकते है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version