Thursday, April 17, 2025

विश्व प्रसिद्ध कार्टून मोटू-पतलू क्या कर रहे कोरोना मरीजों के साथ जानिए

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में इन दिनों मेडिकल स्टाफ, कोरोना मरीजों और उनके परिजनों का जमकर मनोरंजन हो रहा है. विश्व प्रसिद्ध कार्टून मोटू-पतलू यहां न केवल मरीजों और परिजनों को खाना बांट रहे हैं, बल्कि उनके जबरदस्त मस्ती भी कर रहे हैं.दरअसल, कुछ सोशल वर्कर्स के ग्रुप ने दो लोगों को मोटू-पतलू बनाकर यहां भेज दिया है. ये दोनों दिनभर अस्पताल में लोगों से मुलाकात करते रहते हैं. उनको देख लोग भी खुश होते हैं और उनके साथ सेल्फी लेते हैं.मोटू-पतलू सबसे पहले कोविड वार्ड जाते हैं. वहां वे फूड पैकेट्स ले जाते हैं

उसके बाद अस्पताल क बाहर परिजनों को फूड पैकेट्स देते हैं. इनसे फ्री होकर वे मेडिकल स्टाफ के हाल-चाल जानने निकल पड़ते हैं.ग्वालियर में कोरोना के हालातों से निपटने के लिए 500 बिस्तर का नया अस्पताल बनेगा. इसमें बेहतर इलाज के लिए सभी अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध रहेंगे. डबरा में स्वीकृत 50 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.जिले में बिना मास्क पहने घूमने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की गई है. कुल 70147 व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई कर लगभग 63 लाख रूपए से अधिक की वसूली की गई है. भविष्य की तैयारियों को लेकर भी जिले में विस्तृत प्लान तैयार किया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!