भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के कक्षा-10 और कक्षा-12 के रिजल्ट जारी होने की तारीख तय हो गई है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड 23 मई को कक्षा-10 और कक्षा-12 का रिजल्ट घोषित कर सकता है। मूल्यांकन का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। अधिकारी कह रहे हैं कि एक या दो दिन में नतीजों की तारीख की घोषणा हो जाएगी। फिलहाल इतना तय है कि 20 से 25 मई के बीच मध्य प्रदेश बोर्ड नतीजों की घोषणा हो जाएगी।
दरअसल, शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें कहा गया कि हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम 15 मई को घोषित होंगे। हालांकि, बोर्ड के अधिकारी मुकेश मालवीय ने कहा कि कॉपी जांचने का काम पूरा हो चुका है। रिजल्ट कम्पाइल हो रहा है। नतीजों की तारीख तय नहीं है। फिर भी 20 से 25 मई के बीच रिजल्ट जारी हो सकता है। इस संबंध में अंतिम फैसला 15 या 16 मई को होगा।
छात्र एमपी रिजल्ट डॉट एनआईसी.इन www.mpbse.nic.in वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल 29 अप्रैल 2022 को नतीजे जारी किए थे। पिछले साल कक्षा-12 की परीक्षा में 72.72% छात्र-छात्राएं और कक्षा-10 में 59.54% छात्र-छात्राएं पास हुए थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च में कराई थी। 10वीं की परीक्षाएं एक मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित हुई। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित हुई। अप्रैल माह में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य किया गया है। जानकारी के अनुसार अब रिजल्ट फाइनल किया जा रहा है। 23 मई को रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है।