الرئيسية एमपी समाचार बीजेपी, कांग्रेस, बसपा के उम्मीदवारो पर जानिए कौन कौन से आपराधिक मामले...

बीजेपी, कांग्रेस, बसपा के उम्मीदवारो पर जानिए कौन कौन से आपराधिक मामले दर्ज

BJP
मध्यप्रदेश में आपराधिक छवि के 18 फीसदी उम्मीदवार के नाम विधानसभा उपचुनाव में चुनावी महारथी अपराध में भी पीछे नहीं है।  कुछ प्रत्याशीयों पर सामान्य राजनीतिक या संपत्ति विरूपण जैसे मामले दर्ज है। कुछ पर हत्या का प्रयास, बलवा, धोखाधड़ी, शासकीय कार्य में बाधा, एससी, एसटी एक्ट व आम्रर्स के मामले दर्ज है। चुनाव आयोग को प्रस्तुत शपथ पत्र के अनुसार मामले दर्ज है।
ये भी पढ़े : मुकुल वासनिक ने बीजेपी पर कसा तंज, सिंधिया ने अपनी महत्वाकांक्षाओ की पूर्ति हेतु सरकार गिराई 
बीजेपी (BJP)के इन उम्मीदवारो पर मामले दर्ज –
  • मुन्नालाल गोयल (ग्वालियर) पर 7 मामले दर्ज है।
  • प्रधुम्न सिंह तोमर (ग्वालियर) पर 20 मामले दर्ज है।
  • रघुराज कंसाना (मुरैना) पर हत्या का प्रयास है।
  • ऐदल सिंह कंसाना (सुमावली) पर भी 1 प्रकरण दर्ज है।
  • कमलेश जाटव (अंबाह) पर भी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
  • रणवीर जाटव (गोहद) पर 2 मारपीट और 3 शांति भंग के मामले दर्ज।

ये भी पढ़े : सी बक्थोर्न ऐसा फल जिसमें सभी जरूरी तत्व, पढ़िए सभी विशेषताएं

कांग्रेस उम्मीदवारो पर दर्ज मामले –

शासकीय कार्य में बाधा एवं मप्र डकैती अधिनियम के तहत प्रकरण लंबित –

  • राकेश मावई (मुरैना) पर राजीनीतिक आंदोलन में सड़क जाम करने का प्रकरण लंबित है।
  • पंकज उपाध्याय (जौरा) पर संपत्ति विरूपण का मामला है।
  • सुनील शर्मा (ग्वालियर) पर 5 मामले दर्ज है।
  • हेमंत कटारे (मेहगांव) पर मारपीट और शांति भंग के 2 प्रकरण दर्ज है।

ये भी पढ़े : कोविड-19 के 24 घंटों में 45,149 नए मामले, आंकड़ा 79 लाख पार

बसपा उम्मीदवारो पर दर्ज मामले –
  • रामप्रकाश राजौरिया (मुरैना) पर राजीनीतिक आंदोलन में सड़क जाम करने का प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में लंबित है।
  • सोनेराम कुशवाहा (जौरा) पर साधारण मारपीट और घरेलू विवाद का प्रकरण न्यायालय में लंबित,
  • अजब सिंह कुशवाहा (सुमावली) पर सबसे अधिक 10 मामले दर्ज है।
  • भानु सखवार (अंबाह)के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज है

यह है हमारे देश के राजनेता जिन पर इतने आपराधिक मामले मामले दर्ज है, और यह हमारे प्रदेश के आपराधिक मामले काम करने की बात करते है।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version