कुल्फी बेचने वाला बेचते समय अश्लील वीडियो देखकर करता गंदी हरतक

इंदौर। इंदौरियों ने एक मनचले कुल्फीवाले को शांति से सबक सिखा दिया। वह गर्ल्स हॉस्टल के सामने देर रात तक तेज आवाज में गाने बजाकर गंदी हरकत करता था। मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखकर आपत्तिजनक इशारे भी करता था। रहवासियों ने उसका वीडियो बनाकर पुलिस को दे दिया। पुलिस ने कुल्फीवाले को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भंवरकुआं इलाके का है।

 

टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक सम्राट नगर के रहवासियों ने गोपनीय शिकायत की थी कि रात में कुल्फी वाला आता है। वो अपने ठेले पर तेज आवाज में गाने बजाता है। अश्लील हरकतें भी करता है। रहवासियों ने उसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा था। वीडियो के आधार पर पुलिस रात में ही पहुंची। पुलिस रमेश (48) पुत्र मोतीलाल गुर्जर को पकड़कर थाने लाई। उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। उसका ठेला भी जब्त कर लिया है। रमेश इंदौर में टैंकर वाली गली में रहता है। वह मूल रूप से भीलवाड़ा राजस्थान का रहने वाला है।

 

पिछले माह एक चोटी वाले का वीडियो सामने आया था। उसने नाबालिग लड़कियों के साथ गलत हरकत की थी। पुलिस ने सीसीटीवी से पहचान होने के बाद उसे पकड़ा था। आरोपी पूर्व में भी जूनी इंदौर और एमआईजी इलाके में इस तरह की हरकतें कर चुका था। आरोपी एक विदेशी उपन्यास से प्रेरित था। उसने एमबीए की पढ़ाई की थी। रिटायर्ड होने के बाद वह बच्चों से अलग रह रहा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!