G-LDSFEPM48Y

लद्दाख: सेना का सामान पहाड़ों पर पहुंचाया, गांव वाले बोले- नहीं सहेंगे चीन का कब्जा

LOC के आस पास रहने वाले  स्थानीय लोगों का कहना है कि जिन पहाड़ों पर उनके पूर्वज दशकों से अपने मवेशी चराते आए हैं उन पर वे कभी भी चीन का कब्जा नहीं देखना चाहते हैं लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीनी सेनाओं को सबक सिखाने में यहाँ रहने वाले लोगों  ने सेना की भरपूर मदद की. पिछले महीने 31 तारीख को चीन की तरफ से घुसपैठ की कोशिश पर भारतीय सेना ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न सिर्फ चीनियों को वापस ढकेल दिया, बल्कि इंडियन आर्मी ने पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर पर स्थित ऊँचे पहाड़ों पर कब्जा भी जमा लिया|
इस बड़े ऑपरेशन में भारतीय सेना के साथ-साथ लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LOC) पर रहने वाले गाँव वालों ने  भरपूर मदद की. इन दुर्गम इलाकों के हर एक चप्पे से वाकिफ गाँव वालों ने सेना का सामान, राशन और दूसरी जरूरी चीजें कंधों पर उठाकर पहाड़ों पर पहुंचा दीं यहाँ के स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना को भरोसा दिलाया कि चीन के खिलाफ किसी भी कार्रवाई में वह भारतीय सेना के साथ खड़े रहेंगे. चीन के खिलाफ हर अभियान में वे भारतीय सेना के साथ खड़े हैं  चीन की अड़ंगेबाजी से यहाँ पर  रहने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं. चीन की गतिविधियों की वजह से इनकी रोजाना की जिंदगी पर असर पड़ रहा है. अब उन्हें आने-जाने में सावधानी रखती पड़ती है  |
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!