17.2 C
Bhopal
Friday, January 3, 2025

बागेश्वर धाम में नए साल पर उमड़ी लाखों की भीड़, पंडित शास्त्री ने किए तीन संकल्प

Must read

छतरपुर। बागेश्वर धाम में नए वर्ष के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और परिक्रमा की। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विश्वभर के लोगों को अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज का युवा होटल और ढाबों में जाने के बजाय मंदिरों में आकर नए साल की शुरुआत कर रहा है, यह बदलाव की दिशा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज बागेश्वर धाम में आए लाखों लोगों ने बालाजी से आशीर्वाद लिया और नया वर्ष मंगलमय हो, इस प्रार्थना के साथ अपना दिन शुरू किया।

बागेश्वर बाबा ने बताया कि पिछले वर्ष अन्नपूर्णा सेवा के तहत 32 लाख से अधिक लोगों ने नि:शुल्क प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा निरंतर चल रही है और हर श्रद्धालु को यहां अन्नपूर्णा का प्रसाद मिलता है।

गत वर्ष में लगभग 11 हजार पौधे रोपे गए और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 18 शिविर लगाए गए, जिनमें 500 से अधिक लोगों को नेत्र ज्योति मिली और हजारों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

बाबा बागेश्वर ने 2024 में कई देशों की यात्रा की, जिसमें फिजी, न्यूजीलैंड, दुबई, ऑस्ट्रेलिया और लंदन शामिल थे, और वहां सनातन धर्म के प्रति प्रेम फैलाया। उन्होंने सनातन प्रेमियों से एकजुट होकर अपने धर्म के लिए खड़ा होने का आह्वान किया।

गत वर्ष 101 संत महापुरुष बागेश्वर धाम पहुंचे और आठ महापुरुषों ने बालाजी की कथा श्रवण कराई। इसके अलावा, 160 बेटियों का विवाह हुआ और जात-पात की दीवार तोड़ने के प्रयासों के परिणामस्वरूप 160 किलोमीटर लंबी सनातन जोड़ो पदयात्रा का आयोजन किया गया, जो सैकड़ों वर्षों बाद हुई।

बागेश्वर बाबा ने इस वर्ष के तीन प्रमुख संकल्पों का ऐलान किया। पहला, 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह, जिसमें 108 आदिवासी समुदाय की और 151 अन्य समुदायों की होंगी। दूसरा, कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखना, और तीसरा, इस वर्ष फिर से सनातन धर्म प्रेमियों को जोड़ने के लिए एकता यात्रा का आयोजन करना।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!