बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर युवक से ठगे लाखों रुपए

ग्वालियर। गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश राय के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि आप ने अपना बिजली का बिल समय पर जमा नहीं किया है। शाम 7.30 बजे तक बिजली बिल राशि ऑनलाइन जमा नहीं हुई तो आपका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। प्रकाश मैसेज पढ़कर घबरा गए क्योंकि उनका वास्तव में पिछले महीने का बिजली बिल और करंट का बिल जमा नहीं था। उन्होंने मैसेज में बताए गए बिजली कंपनी के अधिकारी का मोबाइल नंबर पर संपर्क किया।

 

खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बता रहे व्यक्ति ने प्रकाश को एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहाञ, जैसे ही प्रकाश ने एप डाउनलोड किया और उस पर आए कोड को फोन लाइन पर मौजूद व्यक्ति ने मांगा, कोड देते ही प्रकाश के बैंक खाते से 1 लाख 96 हजार रुपए निकल गए। दरअसल, यह मैसेज बिजली कंपनी की तरफ से नहीं भेजा गया था बल्कि ये कारनामा ऑनलाइन ठगों का था। प्रकाश जैसे शहर में सैकड़ों लोग हैं, जिनके पास हर दूसरे दिन इस तरह के मैसेज अनजान नंबरों से आ रहे हैं।

 

अमलताश काॅलोनी निवासी मुनेंद्र प्रताप सिंह के पास 31 जुलाई को मोबाइल पर मैसेज आया कि आपने बिजली बिल नहीं भरा है, आपका बिजली कनेक्शन रात 9.30 बजे काट दिया जाएगा। आप बिजली अधिकारी देवेश जोशी के मोबाइल नंबर 9339172279 पर संपर्क करें। इसके बाद मुनेंद्र ने अपना बिल 4890 रुपए जमा कराया और देवेश को सूचना दी। देवेश ने कहा कि यह राशि तो चार दिन बाद आएगी। देवेश ने मुनेंद्र को बातों में फसाकर ओटीपी पूछे और इस दौरान उसके एचडीएफसी बैंक के खाते से चार बार में 198996 रुपए निकल गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!