G-LDSFEPM48Y

खजराना मंदिर की दान पेटियों से निकले सोने-चांदी के जेवर, विदेशी मुद्रा सहित लाखों रुपये

इंदौर। इंदौर (Khajrana Ganesh Temple)। देश-विदेश में ख्यात खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों की गिनती लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। तीसरे दिन 22 लाख रुपये दान पात्रों से निकले। इसके साथ ही अब तक प्राप्त राशि का कुल आंकड़ा 75 लाख 88 हजार पर पहुंच गया।

 

इसमें विदेशी मुद्रा के साथ निकले पत्रों में भक्तों ने आराध्य से मन की बात भी लिखी है। गिनती अगले कुछ दिन ओर चलने के अनुमान जताया जा रहा है। प्राप्त राशि को मंदिर के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमा कराया गया।

मंदिर परिसर में 43 दान पेटियां अलग-अलग स्थान पर लगाई गई है। इसमें से मुख्य स्थानों पर रखी गई दान पात्रों की गिनती का क्रम जारी है। गिनती प्रबंध समिति, बैंक कर्मी और नगर निगम कर्मचारी के माध्यम से किया की जा रही है।

गिनती में विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है। साथ ही भगवान को सोने-चांदी के आभूषण से साथ अपने मन की बात भी पत्रों में लिखकर दान पेटी में डाली। मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि दान राशि गिनती 9 दिसंबर से शुरू हुई है।

इसमें पहले दिन 43 लाख 88 हजार, दूसरे दिन 10 लाख और तीसरे दिन 22 लाख रुपये प्राप्त हुए है। इस राशि को बैंक में जमा कराया जा चुका है। अगामी कुछ दिन ओर दान पात्रों की गिनती जारी रहेगी।

गिनती कैमरों की निगरानी में प्रबंध समिति के कार्यालय में की जा रही है। तीन से चार माह में दान पात्रों की गिनती की जाती है। गिनती के बाद पुन: दान पेटियों को उनके निर्धारित स्थान पर रख दिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!