ग्वालियर। ग्वालियर के एक ई-रिक्शा चालक के अकाउंट में लाखों रुपयों आ गए। बीते 48 घंटे में ऑटो चालक के PAYTM से लिंक अकाउंट में करीब साढ़े पांच लाख से ज्यादा कैश क्रेडिट (आना) हुआ है। इसके बाद इसमें से आधे से ज्यादा कैश निकाल भी लिया गया है। न तो कैश ई-रिक्शा चालक ने खाते में डाला न ही निकाला।
अचानक इतना कैश आना और तत्काल निकाल लिया जाना यही उसकी घबराहट का कारण है। घटना शिंदे की छावनी रामदास घाटी की है। अब परेशान ई-रिक्शा चालक ने मामले की सूचना सायबर सेल में दी है। उसको आशंका है कि कोई ठग उसके PAYTM वॉलेट का उपयोग कर ठगी का पैसा इधर-उधर कर रहे हैं।
ग्वालियर शहर के शिंदे की छावनी रामदास घाटी निवासी सतीश बाथम ऑटो रिक्शा चालक है। सतीश के पास मोबाइल पर कल शाम एक मैसेज आया। जिसे देख सतीश के होश उड़ गए। उसके PAYTM खाते में 2 लाख 54 हजार 730 रुपए आए थे। पहले तो इतने सारे रुपए अकाउंट मंे देखकर वह आश्चर्य चकित रह गए। 9 नवंबर को शाम 4 बजे यह कैश अकाउंट मंे आया और रात 8 बजे के बाद धीरे-धीरे अपने आप ही किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर उन्हें लगे। उसका PAYTM खाता कुछ ही घंटे में खाली भी हो गया।
जिसे देख पहले तो सतीश को लगा कि कोई PAYTM की टेक्निकल प्रॉब्लम होगी, इसलिए उसने इसे नजर अंदाज कर दिया, लेकिन बुधवार (10 नवंबर) शाम फिर से उसके PAYTM से लिंक खाते में एक-एक लाख कर कुल 3 लाख 11 हजार रुपए क्रेडिट हुए। जिसे देख ऑटो चालक परेशान हो गया। उसके समझ में आ गई थी कोई ठग उसके खाते का इस्तेमाल कर रहा है जो लाखों रुपए उसके खाते में ठगी कर डालता है और बाद में निकाल लेता है। इसके बाद ई-रिक्शा चालक ने अपने कुछ परिचितों को बताई।
तत्काल इसकी शिकायत लेकर वह साइबर क्राइम पुलिस के पास पहुंचा। जहां उसने अपने साथ हो रही आपबीती सुनाई। उसका कहना था कि भविष्य में कहीं कोई अन्य शहर या राज्य की पुलिस उसे आरोपी मानकर गिरफ्तार ना कर ले, क्योंकि लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला है। वहीं साइबर क्राइम पुलिस ने उसकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि ई-रिक्शा चालक के PAYTM खाते में कहां से पैसे आ रहे हैं और कौन निकाल लेता है।
पीड़ित सतीश बाथम का कहना है कि मैं ऑटो चालक हूं। ऑटो चलाता हूं और मेरे खाते में दो दिन में लाखों रुपए आ गए हैं और निकाल भी लिए गए। अभी तक 5.65 लाख रुपए मेरे खाते में आ चुके हैं। मैं नहीं जानता कि कौन मेरे खाते का उपयोग ठगी की रकम के लिए कर रहा है। हो सकता है यह कोई तकनीकी खामी भी हो। मैंने साइबर क्राइम में शिकायत की है। एसआई, साइबर क्राइम थाना धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि एक ऑटो चालक ने शिकायत की है उसके खाते में लाखों रुपए आ रहे हैं। अब यह रुपए कौन उसके पेटीएम खाले में डाल और निकाल रहा है। इसका पता उसको नहीं है उसने शिकायत की है। साइबर पुलिस जांच कर रही हैं। हो सकता है कोई ठग उसके खाते का इस्तेमाल कर रहा हो।