G-LDSFEPM48Y

IT Engeneering से लाखों की ठगी, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान

इंदौर। एक प्रमुख आईटी कंपनी की इंजीनियर को साइबर अपराधियों ने ठग लिया। पहले अपराधियों ने वीडियो पर लाइक और कमेंट्स करने के बहाने युवती से एक हजार रुपये जमा करवाए, फिर क्रिप्टोकरेंसी में बड़े मुनाफे का लालच देकर 30 लाख रुपये ठग लिए।

जब युवती ने अपने रुपये निकालने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उसे मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर क्राइम में फंसाने की धमकी दी और फिर अपने फोन बंद कर लिए। पीड़िता की शिकायत पर अपराध शाखा ने एफआईआर दर्ज की है और मोबाइल तथा बैंक खातों के आधार पर जांच जारी है।

वीडियो लाइक करने के नाम पर फंसाया
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, 12 जुलाई को युवती के मोबाइल पर एक एसएमएस आया, जिसमें ऑनलाइन वीडियो लाइक, कमेंट और सब्सक्राइब करके पैसे कमाने का ऑफर दिया गया। युवती ने लालच में आकर आरोपियों द्वारा दी गई लिंक से उनके टेलीग्राम चैनल से जुड़ गई। चैनल में कई फर्जी लोग जुड़े हुए थे, जो लाखों रुपये कमाने के झूठे मैसेज पोस्ट करते थे, जिससे युवती उनके झांसे में आ गई।

शुरुआत में 1,000 रुपये जमा किए आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का ऑफर देना शुरू किया। 13 जुलाई को युवती ने पहली बार एक हजार रुपये जमा करवाए। खाते में निवेश की बढ़ती रकम देखकर वह और फंस गई। तीन महीनों में उसने कुल 30 लाख 20 हजार 628 रुपये अलग-अलग खातों में जमा कर दिए। जब उसने रुपये निकालने की कोशिश की, तो टैक्स और अन्य चार्ज के बहाने उससे और पैसे मांगे गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!