नई दिल्ली। चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित 37 दोषियों के खिलाफ सीबीआइ के विशेष जज एसके शशि सोमवार को सजा सुनाएंगे। लालू यादव को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये सजा सुनाई जाएगी। वे रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद सहित 37 को सजा सुनाई जाएगी। इससे पहले 15 फरवरी को अदालत ने चारा घोटाला मामले में 75 अभियुक्तों को दोषी करार दिया था। उसी दिन 35 को तीन-तीन साल की सजा सुना दी थी। बाकी बचे 40 दोषियों में तीन कोर्ट नहीं पहुंचे थे। उसके खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया है।लालू प्रसाद की ओर से सोमवार को सीबीआइ कोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया जाएगा, जिसमें उनके 16 प्रकार की बीमारियों का हवाला देकर कम से कम सजा दिए जाने की मांग कोर्ट से की जाएगी। आवेदन पर सीबीआइ की ओर से पक्ष रखा जाएगा।
लालू यादव को 7 साल तक की कैद हो सकती है। क्योंकि जिन धाराओं में उन्हें दोषी पाया गया है उनके तहत न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। कानून के जानकार बता रहे हैं कि यदि ऐसा होता है तो लालू को जमानत के लिए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका लगाना पड़ सकती है। वहीं यदि 3 साल या इससे कम की सजा होती है तो सीबीआई की इसी विशेष अदालत में याचिका दायर की जा सकती है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने लालू यादव के पक्ष में बयान दिया। इस पर भाजपा को भी कटाक्ष करने का मौका मिल गया। भाजपा ने कहा, ‘चोर-चोर मौसेरे भाई।’ प्रियंका ने कहा था, ‘राजद सुप्रीमो को राजनीतिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने भाजपा के सामने झुकने से इन्कार कर दिया। भाजपा की राजनीति का प्रमुख पहलू यह है कि जो उनके सामने नहीं झुकते उन्हें हर तरह से सताया जाता है। इस राजनीति के कारण लालू प्रसाद यादव जी पर हमला किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।