भोपाल, पीएंड टी चौराहे पर बीती रात ग्यारह बजे के बाद शराब दुकान के बाहर कारें खड़ा कर भीड़ लगाने वाले आधा दर्जन युवकों ने एएसआई के साथ मारपीट कर दी है। मारपीट के बाद युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए हैं, पुलिस सिर्फ एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर पाई है। सभी आरोपी हाईप्रोफाइल परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस इस मामले को कर्फ्यू के दौरान सड़क पर भीड़ लगाने से मना करने पर हमला करना बता रही है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि रात ग्यारह बजे के बाद भी पीएण्डटी चौराहे पर स्थित शराब दुकान खुली थी।
आरोपी इसी दुकान में शराब खरीदने आए थे, जहां पुलिस से विवाद हो गया। कमला नगर पुलिस के अनुसार एएसआई हेमंत कुमार उपाध्याय कमला नगर थाने में पदस्थ हैं। बीती रात पीएण्डी चौराहे पर स्थित शराब दुकान के बाहर तीन कार में आधा दर्जन युवक खड़े होकर भीड़ लगाए थे।
तभी मौके पर एएसआई टीम के साथ पहुंचे और युवकों को के दौरान सड़क पर एकत्रित होने से मना करते हुए यहां आने का कारण पूछा तो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में विशाल राजपूत, मिथुन पटेल, दीपेश, दिवाकर पटेल व अन्य को आरोपी बनाया है।
आधा दर्जन के करीब युवकों ने एएसआई हेमंत उपाध्याय और उनके साथ रहे पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी के साथ मारपीट कर दी। पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने और आरोपी आधा दर्जन होने से भारी पड़ गए। जब तक एएसआई ने थाने से अतिरिक्त बल बुलाया, आरोपी अपनी-अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस सिर्फ दीपेश नाम के युवक को ही दबोच पाई है। दीपेश दुकान संचालक है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।