الرئيسية सतना पैसों के लालच में हवालात पहुंचे: क्राइम ब्रांच द्वारा होल्ड किए गए...

पैसों के लालच में हवालात पहुंचे: क्राइम ब्रांच द्वारा होल्ड किए गए खाते से निकालने आए थे रकम

सतना। सतना के मुख्त्यारगंज स्थित एक बैंक की शाखा में रुपये निकालने पहुंचे दो युवक सलाखों के पीछे चले गए हैं। उन्हें रकम तो नहीं मिली, लेकिन हवालात की हवा जरूर खानी पड़ रही है। इस मामले में साइबर फ्रॉड से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है, इसलिए दोनों युवकों से पूछताछ जारी है।

केनरा बैंक की शाखा में खाते से रकम निकालने पहुंचे इन युवकों को संदेह के आधार पर बैंक प्रबंधन ने पुलिस के हवाले कर दिया। सिटी कोतवाली पुलिस उन्हें थाने ले गई और हवालात में डालकर पूछताछ शुरू की।

पकड़े गए युवकों की पहचान धीरज प्रजापति (पिता: मुन्ना लाल प्रजापति, निवासी: धवारी गली नंबर 5, मल्लाहन टोला) और पंकज कुमार चौधरी (पिता: रामखेलावन चौधरी, निवासी: ग्राम गढ़वा खुर्द, थाना कोटर) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, साइबर फ्रॉड के मामले में क्राइम ब्रांच ने कई बैंकों के खातों पर रोक लगा रखी है। ऐसा ही एक खाता केनरा बैंक में भी था, और उसी खाते से रकम निकालने के लिए ये युवक बुधवार को बैंक पहुंचे थे।

जब युवकों ने काउंटर पर जाकर खाते में जमा रकम की जानकारी मांगी, तो बैंक कर्मी को उन पर संदेह हुआ और उसने बैंक मैनेजर को सूचित किया। जब युवकों से पूछा गया कि रकम कहां से आई है, तो खुद को खाताधारक बताने वाला पंकज कुमार चौधरी इस सवाल का जवाब नहीं दे सका। मैनेजर ने उन्हें उलझाने की कोशिश की और फिर पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पंकज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई में चौकीदारी करता है। उसका एटीएम कार्ड 17 अगस्त को चोरी हो गया था, इसलिए वह नगद राशि निकालने काउंटर पर आया था।

हालांकि, पंकज इस सवाल का जवाब नहीं दे सका कि उसके चोरी गए एटीएम से रकम कौन निकाल रहा है, उसने एटीएम ब्लॉक क्यों नहीं कराया, और उसके खाते में 76,000 रुपये किसने और कैसे जमा किए?

error: Content is protected !!
Exit mobile version