ग्वालियर। ग्वालियर में एक छात्रा के साथ उसके ही मकान मालिक ने रेप किया है। मकान मालिक अचानक से छात्रा के रूप में घुस आया। उस समय छात्रा नहाकर आ रही थी। आरोपी ने छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे बेल्ट से पीटा। इसके बाद वह हत्या करने की धमकी देकर भाग गया। घटना मंगलवार शाम थाटीपुर इलाके की है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
शहर के थाटीपुर स्थित संजय नगर में सुरेंद्र यादव के मकान में एक 21 वर्षीय छात्रा किराए पर रहती है। मंगलवार रात 8 बजे छात्रा परीक्षा देकर घर लौटी तो थकावट होने पर वह नहाने चली गई। जब नहा कर बाहर आई तो देखा कि अचानक मकान मालिक मनोज पुत्र सुरेन्द्र यादव उनके घर में घुस आया। मकान मालिक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा जब उसने इसका विरोध किया तो मकान मालिक ने मारपीट की। इसके बाद उसकी हत्या करने की धमकी देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह वहां भाग निकला। जाते समय आरोपी मनोज धमकाते हुए कह गया कि अगर उसने पुलिस या किसी अन्य को इसके बारे में बताया तो उसे जान से खत्म कर देगा। इसकी शिकायत युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
इंदौर निवासी 21 वर्षीय कामना (बदला हुआ नाम) छात्रा है। वह जीवाजी विश्वविद्यालय से PGDCA (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस) कोर्स कर रही है। साथ ही वह नर्सिंग की पढ़ाई भी कर रही है। यही कारण वह यहां थाटीपुर में किराए पर रूम लेकर रहती थी। पर मंगलवार शाम वह मकान मालिक की गंदी सोच की शिकार हो गई। थाटीपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि छात्रा ने थाने आकर शिकायत कर बताया है कि उसे अकेला पाकर उसका मकान मालिक कमरे में घुस आया उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की फरार है उसकी तलाश में दबिश दी है, लेकिन वह हाथ नहीं आया है
Recent Comments