भोपाल। (State election commission) ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। वोटर लिस्ट में 25 नवंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक 11.67 लाख वोटर के नाम जोड़े गए जबकि इस अवधि में 3.24 लाख नाम हटाए भी गए आयोग ने 1 जनवरी 2021 की स्थिति में वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया है, जिसके अनुसार (Madhya Pradesh) में अब कुल वोटर संख्या 5 करोड़, 30 लाख, 64 हजार 142 हो गई है इनमें 4 करोड़ 75 लाख 41 हजार 281 पुरूष, 4 करोड़ 55 लाख 21 हजार 381 महिला तथा 1480 थर्ड जेंडर वोटर हैं 25 नवम्बर 2020 को (Voter list) के प्रारंभिक प्रकाशन के समय प्रदेश की समस्त 230 (Assembly) क्षेत्रों में कुल 5 करोड़ 22 लाख 20 हजार 675 वोटर्स के नाम दर्ज थे अंतिम प्रकाशन के दौरान 8 लाख 43 हजार वोटर बढ़ गए हैं0।
ये भी पढ़े : भोपाल में लगा कर्फ्यू, हिंसा की आशंका के चलते कलेक्टर ने लिया फैसला
ये भी पढ़े : CM शिवराज रेत के अवैध खनन ,परिवहन को रोकने लिया बड़ा फैसला
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप