الرئيسية एमपी समाचार देर रात भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली एनसीआर, अलवर में था...

देर रात भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली एनसीआर, अलवर में था केंद्र

file photo

Delhi Earthquake : राजस्थान के अलवर जिले में बृहस्पतिवार रात मध्यम तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इलाकों में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रात 11.46 बजे आए भूकंप की तीव्रता 4.2 थी जो अलवर में पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

ये भी पढ़े :  लव-सेक्स और धोखा, नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया,  

वहीं, उत्तर पूर्वी भारत में भी रात के समय मणिपुर के लोगों ने धरती में कंपन दर्ज किया गया।
इससे पहले सुबह के समय राजस्थान के सीकर इलाके में भी भूकंप के हल्के झटके लगे। खास बात यह है कि तीनों ही जगह भूकंप का केंद्र स्थानीय स्तर पर ही रहा। 
 

ये भी पढ़े : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी, होगी कार्रवाई

दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के जिलों में रात करीब 11.45 बजे अचानक कंपन महसूस कर लोग घरों से बाहर निकल आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर करीब 4.2 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र हरियाणा के गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था। 

ये भी पढ़े :  “और कितनी जाने लोगे” कहकर केजरीवाल ने विधानसभा में फाड़ी कृषि कानून की कॉपी

मणिपुर के मोइरंग क्षेत्र में भी रात करीब 10.03 बजे लोगों ने भूकंप महसूस किया। इसकी तीव्रता करीब 3.2 आंकी गई और इसका केंद्र मोइरंग से 38 किलोमीटर दूर दक्षिण में सतह से 36 किलोमीटर नीचे था। 

ये भी पढ़े :  राजस्थान: लड़कियों को अकेले कमरे में बुलाकर शिक्षक शारीरिक संबंध बनाने का डालता था दबाव 

राजस्थान के सीकर में सुबह करीब 11.26 बजे आए 3.0 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र रींगस के आसपास जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे रहा। कहीं पर भी भूकंप से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़े : इस ‘गुजराती वैक्सीन’ पर है पूरी दुनिया की नजर, 300 वैज्ञानिक कर रहे दिन-रात काम

    Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

error: Content is protected !!
Exit mobile version