17.2 C
Bhopal
Saturday, January 4, 2025

लॉरेंस बिश्नोई से महंत को धमकी, FIR दर्ज

Must read

छतरपुर। जिले में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह धमकी निर्मोही अखाड़े के महंत भगवान दास को दी गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

निर्मोही अखाड़े के महंत भगवान दास को जान से मारने की धमकी दी गई है। जानराय टोरिया में महंत भगवान दास वैष्णव ने बताया कि संकट मोचन मंदिर में कुछ दिनों पहले पूजा करने के लिए परमात्मा दास उर्फ प्रीतीश त्रिपाठी को रखा गया था। लेकिन, उसके गलत आचरण के चलते महंत भगवान दास ने उसे मंदिर से हटा दिया। इसके बाद से वह नाराज था। इसी के चलते उसने निर्मोही अखाड़े के महंत भगवान दास को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर उसे दोबारा मंदिर का पुजारी नहीं बनाया गया तो वह लॉरेंस बिश्नोई से महंत भगवान दास की हत्या करवा देगा। अब वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हो चुका है।

महंत भगवान दास ने बताया कि धमकी देने वाला आरोपी पहले संकट मोचन मंदिर में पुजारी था। पिछले कई दिनों से उसकी शिकायत आ रही थी। कई लड़कियों एवं अन्य भक्तों को वह परेशान करने लगा था। दुकानों से आने वाले किराए में भी वह हेर फेर कर रहा था। इन्हीं सब बातों को लेकर जब उसे वहां से हटाया गया तो उसने इस तरह का षड्यंत्र रच डाला।

कोतवाली पुलिस ने आरोपी परमात्मा दास और प्रीतेश त्रिपाठी पर बीएनएस की धारा 316(2) 351(3) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। धमकी देने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बरुआ सागर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महंत भगवान दास को मिली इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।

मामले में छतरपुर एसपी आगम जैन ने कहा कि निर्मोही अखाड़े के महंत भगवान दास को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को तलाशा जा रहा है। जल्द ही हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे।

डरे हुए हैं महंत भगवान दास
महंत भगवान दास का कहना है कि इसके पहले इसी मंदिर में रहने वाले कई महंतों की हत्याएं हो चुकी हैं। लिहाजा उन्हें इस बात का डर है कि उनके साथ ही सहयोग करने वाले परमात्मा दास उर्फ प्रीतेश का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध तो नहीं है। कहीं ऐसा ना हो कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना घट जाए। वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द पुलिस इस मामले में पड़ताल करें और आरोपी को गिरफ्तार कर ले।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!