भोपाल । मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मानहानि का नोटिस भेजे जाने के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। एक ओर जहां कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के समर्थन में उतरकर बीजेपी और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर हमला कर रहे हैं, वहीं बीजेपी नेता भी कांग्रेस पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बीजेपी पर हमला करते हुए एक बार फिर ‘ऑपरेशन लोट्स’ का मुद्दा उठाया। जानकारी के अनुसार, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है।
हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 20 करोड़ रुपये ‘ऑपरेशन लोट्स’ के तहत सरकार गिराने के लिए दिए जाते हैं, मंत्री जी, न कि सौरभ शर्मा जैसे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मानहानि का नोटिस भेजकर, मोहन सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने बीजेपी की घबराहट पर सरकारी मुहर लगा दी है। हम इस बजट सत्र में परिवहन घोटाले का सच उजागर करेंगे! मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी उमंग सिंघार जी के साथ खड़े हैं और मध्य प्रदेश में बीजेपी के भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम हर कदम पर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को जनता के सामने लाएंगे।” हेमंत कटारे परिवहन घोटाले को लेकर लगातार बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं।
वहीं, मानहानि का नोटिस मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी इस मामले में जवाब देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह हर नोटिस का जवाब देंगे, और माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने वकील के माध्यम से इस नोटिस का जवाब देंगे। गोविंद सिंह राजपूत द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब 15 दिनों के भीतर देने को कहा गया है।
यह मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। खास बात यह है कि गोविंद सिंह राजपूत पहले कांग्रेस में रहे थे और वह उमंग सिंघार के साथ कमलनाथ सरकार में मंत्री थे, लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे और तब से वह बीजेपी सरकारों में मंत्री हैं।
यह भी पढ़िए : मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर किया यह बड़ा फैसला