Thursday, April 17, 2025

नेताओं की बढ़ी धड़कन, इन जिलों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभी की दो सीटें, बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। दोनों सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

सोमवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी घर-घर दस्तक देंगे। पिछले 10 दिनों से पूरे बुधनी और विजयपुर विधानसभा के प्रत्येक गांव, गली-मोहल्ला व घर पर नेताओं ने दस्तक दी है। मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है।

भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, मंत्री, पूर्व मंत्री सहित संगठन के पदाधिकारी मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं, लेकिन मतदाताओं ने अब तक चुप्पी ही साध रखी है।

इस कारण दोनों दलों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों ही दल के बड़े नेता बुधनी में रहेंगे।केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान चकलदी, भैरूंडा व गोपालपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

प्रशासन की ओर से तैयारी पूर्ण बुधनी विधानसभा चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी दिनेश सिंह तोमर, एमएस रघुवंशी ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

मतदान केंद्रों पर मतदाता अधिक से अधिक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!