24.2 C
Bhopal
Saturday, September 21, 2024

गर्मी आते ही नींबू ने दिखाए अपने तेवर, 160 रुपये किलो पहुंचे नीबू के भाव

Must read

खंडवा। गर्मी आते ही बाजार में नीबू के भाव आसमान छू रहे हैं। व्यापारी 160 रुपये किलो तक नीबू बेच रहे हैं। वहीं कुछ व्यापारी तो दस रुपये में एक नीबू भी बेच रहे हैं। इस बार नीबू की आवक कम होने से भाव बढ़ने की बात कही जा रही है। इन दिनों बाजार में खरीदी के लिए पहुंच रहे लोग नीबू के भाव सुनकर कतरा रहे हैं। कभी एक रुपये का एक बिकने वाला नीबू दस रुपये तक में बेचा जा रहा है। वहीं, किलो से 160 रुपये तक नीबू बिक रहा है। भाव अधिक होने की वजह से कम ही सब्जी विक्रेता नीबू बेच रहे हैं। सोमवार को मंडी में नीबू 120 से 130 रुपये किलो तक में नीलाम हुआ। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो इस बार खंडवा जिले से नीबू की आवक कम हो रही है।

 

महाराष्ट्र से नीबू व्यापारियों द्वारा बुलाया जा रहा है। इसी वजह से भाव बढ़े हुए हैं। बुधवारा बाजार के सब्जी विक्रेता रविंद्र राठौर ने बताया कि गर्मी में नीबू की मांग अधिक बढ़ जाने की वजह से भी भाव में उछाल आ गया है। पिछले साल भी यही स्थिति रही थी। नीबू करीब 200 रुपये किलो तक बिका था। नीबू के अलावा कुछ सब्जियों के भाव भी बढ़े हुए हैं। सब्जी विक्रेता सतीश जगताप ने बताया कि टिंडा और भिंडी 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। जबकि सुरजना फली 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है। हालांकि आलू के भाव में कमी आई है। बाजार में आलू 15 रुपये किलो बिक रहा है। विदित हो कि जिले में पुनासा और पंधाना विकासखंड में करीब 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नीबू की खेती होती है। गर्मी के असर से बचने के लिए नीबू का उपयोग अधिक मात्रा में लोगों द्वारा किया जाता है। यही वजह है कि गर्मी आते ही इसके भाव तेज हो जाते हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!