G-LDSFEPM48Y

ट्रेन से टकराकर घायल तेंदुआ, आठ घंटे बाद भी रेस्क्यू शुरू नहीं

उमरिया। जिले के उप वन मंडल पाली क्षेत्र में ट्रेन से टकरा का तेंदुआ घायल हो गया है। सुबह से घायल होने के बाद अभी तक वहीं पड़ा हुआ है, घटना में उसकी पूंछ भी कट गई है। पाली एसडीओ वन एवं उनका अमला मौके पर रेस्क्यू टीम का इंतजार करने में जुटा है।

पाली एसडीओ वन दिगेन्द्र सिंह ने बताया कि हमको सूचना मिली कि सुबह 6 से 7 बजे के बीच एक वयस्क तेंदुआ ट्रेन से टकरा कर घायल हो गया है। हम तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। वहां जाने पर पता चला कि वयस्क तेंदुआ मुदरिया रेलवे स्टेशन के पास पोल क्रमांक 938/5 अप लाइन पर मिडवे हाइवे ट्रीट के पास घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है। तेंदुआ सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच पटरी पार करते समय मालगाड़ी से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमारी टीम घटना स्थल पर ही है। पार्क अमले को सूचना दे दी गई है। वो लोग बाघ के रेस्क्यू में लगे थे। वो जैसे ही यहां पहुंचेंगे तत्काल रेस्क्यू कर इलाज मुहैया करवाया जाएगा।

गौरतलब है कि कहीं न कहीं डीएफओ की लापरवाही पूरे मामले में सामने देखी जा रही है, जब पार्क प्रबंधन बाघ का रेस्क्यू कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजने में लगा था तो ऐसे में डीएफओ उमरिया को चाहिए था कि दूसरी जगह से रेस्क्यू टीम बुला कर गम्भीर घायल तेंदुए का इलाज करवाना चाहिये था। ऐसे में यदि तेंदुए की मौत हो जाएगी तो सभी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए उसका पोस्टमार्टम करवाकर ट्रेन दुर्घटना बता कर मामला खत्म कर देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!