रिहायशी इलाके में रात में घूमते हुए नजर आया तेंदुआ

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के रिहायशी इलाके में सोमवार रात तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद लोगों दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार रात शहर के सिकंदर कंपू कुशवाहा मार्केट के पीछे रिहायशी इलाके में एक तेंदुआ विचरण करते हुए नजर आया है। गली में लगे सीसीटीवी में तेंदुआ साफ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार रात लगभग 1:00 बजे तेंदुआ गली में घूमते हुए नजर आ रहा है। गली में तेंदुए के घूमने की पूरी हलचल सीसीटीवी में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि बीती रात जब यह तेंदुआ गली में घूम रहा था तो मौजूद आवारा कुत्ते भौंकने लगे और कुछ लोगों ने छत से देखा तो तेंदुआ नजर आया। सुबह जब पास में ही लगे सीसीटीवी को देखा तो इसमें वह घूमता हुआ नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है और पुलिस ने वन विभाग को सूचित कर दिया है।

वहीं, इस मामले को लेकर डीएफओ विजेंद्र श्रीवास्तव का कहना है इसकी जानकारी अभी हमें मिली है और इसकी सत्यता के लिए वन विभाग की टीम भेजी गई है। स्थानीय लोगों से बातचीत की जा रही है साथ ही रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों और अपने जानवरों को भी सतर्क रहने के लिए बोला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!