भोपाल | सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि सोन चिरैया अभयारण्य के कारण ग्वालियर के पश्चिम क्षेत्र में विकास रुका था अब अभयारण्य क्षेत्र में से 111.73 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पृथक किए जाने संबंधी अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसलिए भविष्य में ग्वालियर के विकास की संभावनाएं पश्चिम क्षेत्र, यानी तिघरा क्षेत्र में की जा सकती हैं। यह जमीन विकास के लिए दी जाए। उन्हाेंने कहा नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का विकास ‘साडा’ क्षेत्र में किया जा सकता है।
यह क्षेत्र लश्कर से काफी करीब होने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ट्रांसपोर्ट नगर के करीब है और इन क्षेत्र में एनएच-3 के बायपास का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसलिए यह क्षेत्र नवीन औद्योगिक क्षेत्र विशेषकर आईटी सेक्टर के लिए एक बेहतर क्षेत्र साबित होगा। वेस्टर्न बायपास रायरू से गिरवाई तक के मध्य प्रस्तावित है। इसका निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप