G-LDSFEPM48Y

सोने में हल्की तेजी, चांदी का भाव 70 हजार के पार जानिए भाव 

एमसीएक्स पर मार्च चांदी वायदा भाव 0.21 फीसदी यानी 147 रुपए उछलकर 70,579रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते सोने और चांदी की चमक बढ़ी है|

ये भी पढ़े : SDM ने रेत से भरे ट्रैक्टर को रोका, माफिया ने पुलिस ड्राइवर कर दी पिटाई

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव

गुड रिटर्न की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने का भाव चेन्नई में 43,950, मुंबई में 45,470, दिल्ली में 45,410, कोलकाता में 45,570, बेंगलुरु में 43,260, पुणे में 45,470, अहमदाबाद में 45,770, जयपुर-लखनऊ में 45,410 और पटना में 45,470 रुपए प्रति 10 ग्राम है |

इसी तरह 24 कैरेट सोने का भाव पटना में 46,470, जयपुर-लखनऊ में 49,530, अहमदाबाद में 47,770, पुणे में 46,470, बेंगलुरु में 47,190, कोलकाता में 48,320, दिल्ली में 49,530, मुंबई में 46,470 और चेन्नई में 47,950 रुपए प्रति 10 ग्राम है सोमवार को डॉलर में गिरावट, US Bond Yield में तेजी आने के कारण शेयर बाजार में आई भारी गिरावट और कोरोना के नए मामलों के बीच सोमवार को सोने और चांदी की चमक बढ़ गई. सोने की कीमत में 278 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 265 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!