धर्मेंद्र शर्मा, ग्वालियर। जिले में रविवार शाम के समय आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से बिजौली थाना क्षेत्र के सुनारपुरा माफी गांव में 10 साल के बालक और एक व्यक्ति की झुलस जाने से मौत हो गई है। वही बिजली गिरने की चपेट में आए दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भिजवाया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बिजौली थाना क्षेत्र के सुनार पुरा माफी गांव में राजस्थान के रहने वाले शोभाराम व दुर्गाराम मारवाड़ी अपने परिवार के साथ डेरा जमाए हुए रहते हैं और इनके मवेशियों की देखभाल करने के लिए इन्होंने शिवपुरी के रहने वाले हाकिम सिंह आदिवासी को रखा हुआ है। रविवार शाम को जब यह सभी अपने मवेशियों को चरा रहे थे, तभी अचानक बादल की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई। खुद को और मवेशियों को बचाने के लिए हाकिम, शोभाराम, दुर्गाराम और 10 साल का बालक रवि मारवाड़ी पेड़ के नीचे छुप गए। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से 10 साल के बालक रवि और भेड़ चराने वाले हाकम सिंह की मौत हो गई। तो वही दुर्गाराम और शोभाराम गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।