शबरी की तरह भगवती ने सीएम शिवराज को खिलाएं मीठे बेर, देखिए Video

राजगढ़। शिवराज होने के लिए शिवराज बनना पड़ता है, कोई यूं ही शिवराज नहीं हो जाता.. ये बात राजगढ़ जिले के पिपलिया गांव में शुक्रवार को साबित होती नजर आई। BJP के बूथ सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे शिवराज पिपलिया कला गांव में भ्रमण पर निकले, तो भगवती नाम की आदिवासी महिला ने मामा शिवराज को घर बुलाकर अपने हाथों से मीठे बेर भी खिलाएं। शिवराज ने बेर खाने के बाद भगवती से कहा कि कुछ बेर मामी के लिए भी दे दो, भोपाल ले जाकर उन्हें खिलाऊंगा। बड़े स्वादिष्ट है बहन। इस वाकये को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

 

भगवती ने प्रदेश के मुखिया को खिलाए बेर

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को राजगढ़ जिले के पिपलिया कला गांव में आयोजित भाजपा के बूथ सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिपलिया कला गांव में 30 करोड़ रुपए के निर्माणकार्यो की सौगातें देते हुए आम लोगों से भी मुलाकात की। सीएम शिवराज लोगों से मिल रहे थे तो भगवती नाम की आदिवासी महिला ने शिवराज से कहा कि मामा मेरे घर चाय पीजिए। शिवराज घर के अंदर चाय पीने गए तो भगवती ने अपने हाथों से उन्हें मीठे बेर खाने के लिए दिए। शिवराज ने बड़ी आत्मीयता के साथ बेर का स्वाद लिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने इस नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया।

 

शिवराज बोले- कुछ बेर मामी के लिए भी दे दो

 

शिवराज ने भगवती से कहा कि कुछ बेर मामी के लिए भी दे दो, भोपाल ले जाकर मामी को खिलाऊंगा बड़े स्वादिष्ट देर है बहन। यह सुनते ही भगवती ने एक थैले में शिवराज के लिए बेर रखकर कर दिए। मौके पर मौजूद लोग कहते नजर आए कि रामायण काल में शबरी ने श्रीराम को बेर खिलाए थे उसी तरह से आज भगवती ने शिवराज को अपने हाथों से बेर खिलाए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!