G-LDSFEPM48Y

थाना प्रभारी की टेबल पर शराब की बोतल

मुरैना। मुरैना यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर का एक वीडिया इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे गया है। इस वीडियो में वर्दी में बैठे यातायात प्रभारी की टेबल पर पानी की बोतलाें के साथ एक महंगी शराब की बोतल भी दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद यातायात थाने और थाना प्रभारी को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वहीं यातायात थाना प्रभारी की दावा है कि कुछ महीने पहले अवैध शराब पकड़ी थी, उसकी लिखा-पढ़ी के लिए यह बोतल टेबल पर रखी थी।

 

वायरल हुआ वीडियाे यातायात थाने के नए भवन के पास बने एक पुराने कमरे का बताया जा रहा है, जिसमें डली टेबल पर यातायात थाना प्रभारी अखिल नागर बैठे हैं। उनके सामने डली कुर्सियाें पर भी पुलिस की वर्दी में बैठे कई कर्मचारी दिख रहे हैं, जिनमें से किसी का चेहरा वीडियो में नहीं दिख रहा। यातायात थाना प्रभारी की टेबल पर पानी की दो बोतले, वायरलेस सेट, नमकीन के कुछ पैकेटों के साथ एक महंगी शराब की बाेतल दिख रही है। बोतल के आसपास या फिर किसी के हाथ में गिलास नहीं दिख रहा, लेकिन थाना प्रभारी धीरे-धीरे नमकीन को इस तरह खा रहे हैं, जिस तरह शराब के साथ चखना खाया जाता है। वायरल हुआ यह वीडियो सर्दी के दिनों का है, यानी कई महीने पुराना है, क्योंकि वीडियो में दिख रहे थाना प्रभारी व अन्य जैकेटों में दिख रहे हैं।वीडियो वायरल होने के बाद लोग थाने को मयखाना बनाने जैसे आरोप लगाने लगे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!