ग्वालियर। ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव के बीच पुलिस कड़ी चैकिंग कर रही है। शनिवार रात को गोला का मंदिर पुलिस ने एक कार को चैकिंग में पकड़ा है। कार से 140 क्वार्टर देशी-विदेश शराब के क्वार्टर मिले है। कार पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा है। कार पर पीछे वार्ड-19 से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश बलवीर तोमर का पोस्टर चिपका है। नीचे कार पर राजपूताना लिखा हुआ है। बलवीर तोमर इससे पहले भाजपा के दबंग नेता माने जाते थे। पर इस चुनाव में टिकट न मिलने पर बागी होकर कांग्रेस से मैदान में हैं। पुलिस पड़ताल कर रही है कि प्रत्याशी या उसके परिवार का शराब से लेना देना है या सिर्फ कार चालक ने पोस्टर चिपका रखा था।
गोला का मंदिर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि काफी मात्रा में शराब चुनाव में खपाने के लिए शहर में आने वाली है। इस पर गोला का मंदिर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने फोर्स तैनात कर चैकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिस पर आगे और पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था आते हुए दिखी। पुलिस ने कार को रोका तो उसमें से एक युवक कूद कर भाग गया, लेकिन कार चला रहे युवक को पकड़ लिया गया। कार चालक की पहचान अमित राजावत के रूप में हुई है। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें 140 क्वार्टर देशी-विदेश शराब के मिले हैं। पुलिस शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है। कार की छानबीन की गई तो उसके पीछे एक पोस्टर भी लिखा हुआ था। कार के पीछे वार्ड-19 से पार्षद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश बलवीर तोमर का पोस्टर चिपका हुआ है। अब पुलिस यही पड़ताल कर रही है कि यह शराब वार्ड-19 के प्रत्याशी ने तो नहीं मंगाई थी। साथ ही भागने वाले आरोपी के संबंध में पूछताछ कर रही है।
वैसे बलवीर तोमर भाजपा के दबंग नेताओं में शुमार थे। उन पर एक केन्द्रीय मंत्री का हाथ होने की बात भी चलती थी। वह लगातार वार्ड-19 से भाजपा पार्षद चुने जाते रहे हैं। पर इस बार भाजपा से उनको टिकट नहीं मिला तो बलवीर बागी हो गए। उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया और कांग्रेस से टिकट ले आए। जिसके बाद भाजपा और केन्द्रीय मंत्री उनसे रूठ गए हैं। यही कारण हैं कि उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। गोला का मंदिर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि शराब के बारे में पकड़े गए कार चालक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी का बेटा छोटू तोमर के जिलाबदर के आदेश हो चुके हैं, लेकिन वह मिल नहीं रहा है जिस पर जिलाबदर केआदेश की तामीली कराई जा सके।