ग्वालियर। ग्वालियर में एक लिव इन पार्टनर ने महिला की बीच सड़क पर मारपीट कर दी। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के चंद्र नगर की है। जब लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन्हें भी धमकी दे दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस ने घायल पीडि़ता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शहर के बहोड़ापुर निवासी 26 वर्षीय कंचन (बदला हुआ नाम) कुछ समय से कृष्णा राजपूत के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। साथ रहने के कुछ ही दिन बाद से ही कृष्णा उसकी मारपीट करने लगा। जब उसने विरोध किया तो बीते रोज कृष्णा ने उसे बीच सड़क पर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। जब मारपीट का पड़ोसियों ने विरोध किया तो कृष्णा ने उन्हें भी धमकी दे दी। बीच सड़क पर महिला की मारपीट का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आरोपी भाग निकला। पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया है।
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसका उसके पति से मारपीट और विवाद के चलते अलगाव हो गया है। एक साल पूर्व उसकी दोस्ती कृष्णा से हुई थी। दोस्ती होने के बाद पंद्रह दिन वह गुढा इलाके में उसके साथ रही और बीस दिन पहले ही वह यहां चन्द्रनगर में उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने आई थी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी डॉ संतोष सिंह यादव का कहना है कि फोन पर सूचना मिली थी लिव इन में रह रही एक महिला से उसका पार्टनर सड़क पर मारपीट कर रहा है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पहुंचाया था लेकिन उससे पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला। मारपीट से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Recent Comments