Saturday, April 19, 2025

Live Video : जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में गिरा ड्रोन, 2 लोग हुए घायल

जबलपुर। जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह में ड्रोन गिरने से हादसा हो गया। समारोह में झांकी निकलने के दौरान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का ड्रोन नृत्य कर रहे लोगों पर आ गिरा। हादसे में एक युवती सहित दो लोगों के सिर में चोट आई है। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्रोन गिरने से कार्यक्रम आधे घंटे के बाद शुरू हो पाया।

 

समारोह में ड्रोन गिरने से मचा हड़कंप

 

जबलपुर राइट टाउन स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली जा रही थी, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय ने अपनी झांकी में कीटनाशक का छिड़काव करने वाले ड्रोन का प्रदर्शन किया था। सुबह 10.25 बजे के लगभग मैदान का एक राउंड पूरा करने के बाद झांकी दूसरा राउंड लगा रही थी। इसी दौरान एक झांकी पर ये ड्रोन आकर गिर गया। इस झांकी में आदिवासी युवक और युवतियां पारंपरिक नृत्य करते हुए जा रहे थे। ड्रोन की चपेट में आने से बरगा शहपुरा डिंडोरी निवासी 38 साल के हिंदू कुंजाम और उसकी 18 साल की भतीजी गंगोत्री उर्फ मनीषा कुंजाम घायल हो गईं। दोनों के सिर में चोट आने के बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया।

 

आधे घंटे बाद दोबारा शुरू कार्यक्रम

 

समारोह स्थल पर हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल ड्रोन काे हटाया। दोनों घायलों के सिर से खून भ रहा था,सिपाहियों ने रुमाल को पट्टी की तरह इस्तेमाल कर एम्बुलेंस में बैठाया गया। दोनों को निजी अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के चलते मुख्य समारोह करीब आधे घंटे तक रुका रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!