G-LDSFEPM48Y

मध्यप्रदेश के इन जिलों में फिर बढ़ा लाकडाउन, जून तक सबकुछ बंद

मुरैना जिले को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। यहां 4 जून की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। यहां कोरोना संक्रमण कंट्रोल में जरूर आया है, लेकिन हालात चिंताजनक हैं, इसलिए यह निर्णय शनिवार दोपहर आपदा प्रबंधन की बैठक में लिया गया है।

बैठक में सामने आया कि विगत दो दिनों से जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई है। शुक्रवार को 75 केस मिले और गुरुवार को 52 मरीज सामने आए। गत दिवस मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से कहा था कि 720 एंटीजन टेस्टों में एक भी मरीज संक्रमित नहीं मिला है, यह कैसे संभव है। गांवों में हालात खराब हैं। वहां आरटीपीसीआर टेस्ट कराएं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को गांवों पर फोकस करने को कहा है, क्योंकि गांवों में मरीजों की संख्या नहीं निकल रही है। इसके पीछे मुख्य कारण टेस्ट न होना है।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि 3 जून को फिर आपदा प्रबंधन की बैठक होगी। बैठक में तत्कालीन परिस्थितियों को देखकर लॉकडाउन पर फैसला लिया जाएगा। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह मौजूद थे। इसके अलावा कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, सीईओ जिला पंचायत सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!