Home एमपी समाचार इन राज्य में फिर बढ़ा लॉकडाउन , सीएम ने कहा अब 25...

इन राज्य में फिर बढ़ा लॉकडाउन , सीएम ने कहा अब 25 मई तक लागू रहेंगी पाबंदी

UP

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना की वजह से राज्य में लगाए गए लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। इसके पहले यहां 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ”आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

इसके पहले उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी से राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जांच बढ़ी है और आधारभूत संरचना की व्यवस्था की गई है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच के साथ बिहारवासी कोरोना के खिलाफ इस जंग में सफल होंगे। हौसला और धैर्य बनाए रखें

error: Content is protected !!
Exit mobile version