25.9 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते बढ़ा, कल से मेट्रो भी नहीं चलेगी सीएम ने किया एलान

Must read

नई दिल्लीः दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर दिल्ली में 35 प्रतिशत तक बढ़ गया था इस कारण हमने मजबूरी में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में कल से मेट्रो सेवा भी बंद हो जाएगी

कोरोना मरीजों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ”दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है.दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमने लॉकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया है. ऑक्सीजन की आपूर्ति की एक समस्या थी. दिल्ली में अब हालात सुधर रहे हैं.”

बता दें कि राजधानी दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 364 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 332 मरीजों की मौत हो गई थी. दिल्ली में अब तक 19,071 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. जबकि कोरोना के 13 लाख 10 हजार 231 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में अभी भी 87 हजार 907 एक्टिव केस हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में सबसे सबसे बड़ी दिक्कत ऑक्सीजन की हो गई थी. आम दिनों के मुकाबले दिल्ली में कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लगी है. पिछले कई दिनों से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों से और केंद्र सरकार के सहयोग के बाद अब यहां ऑक्सीजन की स्थिति काफी सुधर आ गया है.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!